
मैने विधानसभा सत्र के लिए लगाए डेढ़ दर्जन सवाल, बदले में दर्ज करवा दी एक और एफआईआर : आशीष शर्मा
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा के चाचा के खिलाफ पुलिस थाना सुजानपुर में चोरी , खनन एवं खनिज अधिनियम के अधीन दर्ज मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को होटल हमीर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक आशीष शर्मा द्वारा पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही पर पुलिस प्रशासन और संबंधित विभागों पर कई सवाल उठाए गए हैं। आशीष शर्मा के मुताबिक संबंधित अधिकारियों ने सरकार के दबाव में बिना किसी सर्च वारंट के कार्यवाही की है। डेढ़ साल से बंद पड़े क्रेशर में खड़े वाहन जब्त कर पुलिस और संबंधित विभाग अपने आकाओं को खुश करना चाह रही है। संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ डीजीपी हिमाचल को कंप्लेंट कर दी गई है। यदि फिर भी कार्यवाही नहीं हुई तो कोर्ट का सहारा लिया जाएगा।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा जानकारी दी गई थी कि मंगलवार को थाना सुजानपुर की एक पुलिस टीम एसएचओ सुजानपुर के नेतृत्व में गश्त पर पुंघ खड्ड के नजदीक मौजुद थी तो उक्त टीम द्वारा पाया गया कि महावीर स्टोन क्रेशर जो कि प्रवीन कुमार पुत्र ब्रहम दास गांव मुलाणा तहसील व जिला हमीरपुर के नाम पर है के वर्करों द्वारा जेसीबी व टिप्पर के माध्यम से पुंग खड्ड से पत्थर व बजरी निकाल कर अवैध खनन किया जा रहा था। उक्त स्टोन क्रैशर पहले ही बन्द हो चुका है तथा आजकल बरसात का मौसम होने के कारण खनन करने पर भी पाबन्दी लगाई गई है।
ये भी पढ़ें: आंगनवाड़ी केंद्र चाहड़ में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत जागरूकता रैली
पुलिस की उपरोक्त टीम द्वारा मौका पर अवैध खनन में संलिप्त सारी खनन सामग्री को कब्जा मे ले लिया गया । पुलिस की इस कार्यवाही को विधायक आशीष शर्मा ने असंवैधानिक, बदले की भावना से प्रेरित तथा उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करने बारे बताया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पहले भी पुलिस ने दो केस तथा एक केस परिवार के खिलाफ दर्ज किया है जिसमें कोई सबूत अब तक नहीं मिला है। इसके अलावा हजारों नोटिस उन्हें और उनके परिवार को दिए गए जिनके जबाव भी दिए गए।
अब आगामी विधानसभा सत्र में उन्होंने करीब डेढ़ दर्जन सवाल लगाए तो उनके परिवार के खिलाफ एक और झूठा मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दबाव डाल कर जो कार्यवाही की है उससे मैं और मेरा परिवार डरने वाला नहीं है। ऐसी कार्यवाही कर सत्ता पक्ष के कई लोग मुख्यमंत्री की रही सही छवि को भी खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रदेश के अंदर सिंगल डिजिट में सीमित होकर रह जाएगी।