
79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह : DAV पब्लिक स्कूल, दरकोटी में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया
पोल खोल न्यूज / दरकोटी (टौणी देवी)
DAV पब्लिक स्कूल, दरकोटी में शुक्रवार को माहौल पूरी तरह से देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ 15 अगस्त 2025 को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया।
विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण एवं कविता पाठ प्रस्तुत किए। मंच संचालन रितु बाला ने कुशलतापूर्वक किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विचित्र सिंह, सेवानिवृत्त JCO (भारतीय सेना) एवं SMC अध्यक्ष रहे जिन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं MD, एम. एस. डोगरा (सेवानिवृत्त उपनिदेशक, उच्च शिक्षा) ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को देशभक्ति, एकता और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया। उन्हीने कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए असंख्य लोगों ने बलिदान दिया है। अब इस आजादी की रक्षा करना हर जागरूक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों को देश भक्ति से सम्बंधित यादगार प्रेरणास्पद संदेश भी दिया।