
ग्राम पंचायत टपरे में तिरंगा फहरा मनाया गया आजादी दिवस
रजनीश शर्मा / हमीरपुर
शुक्रवार को आजादी दिवस का जोश ग्रामीण स्तर पर देखने को मिला। इसी कड़ी में बमसन ब्लॉक की ग्राम पंचायत टपरे में तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर टपरे पंचायत के प्रधान दीवान चन्द,उप प्रधान मदन लाल गुप्ता, महिला मंडल प्रधान सिमरो देवी, वार्ड सदस्य सुमन कुमारी, ओम प्रकाश, आनन्द लाल व गांव वासी सुबेदार मेजर हरनाम चन्द शर्मा,, सुबेदार रमेश कुमार, हवलदार तेज प्रकाश, सुबेदार विचित्र चौहान, सुबेदार ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे जिन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।