
भूतपूर्व सैनिक संगठन गाहरा, भलेड़ा, रोपा ने फहराया तिरंगा
पोल खोल न्यूज़ । हमीरपुर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन गाहरा भलेड़ा, रोपा की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन के सदस्यों ने पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाकर शहीदों को नमन किया।
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी के पनारसा तक जगह-जगह हुआ भूस्खलन
इस अवसर पर सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश की रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि उन बलिदानों को याद करने का अवसर है, जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। वातावरण ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गूंज उठा।