
स्वतंत्रता दिवस पर राजेंद्र राणा ने पूर्व सैनिकों, शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गढ़ दिवस सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लग कड़ियार स्थित अंबेडकर भवन में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। समारोह का आयोजन सुजानपुर टिहरा व बमसन (टौणी देवी) मंडलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि हमारा इतिहास वीरों की कुर्बानियों से भरा पड़ा है और अन्य कुर्बानियों की बदौलत हमें गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति मिली थी।
अपने स्वतंत्रता सेनानीयो और आजादी के आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले वीर सपूतों के आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि हमें एक सुदृढ़, स्वस्थ और आत्मनिर्भर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए, यही आज के समय की सच्ची राष्ट्र सेवा है।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि 1965 और 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों, कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिजनों, और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभागार देशभक्ति के नारों और तालियों से गूंज उठा।
राजेंद्र राणा ने कहा, “देश की स्वतंत्रता केवल 1947 तक सीमित नहीं थी। हमारे रणबांकुरों ने 1962, 1965, 1971 और कारगिल जैसे संघर्षों में भी अपनी शौर्यगाथाएं लिखीं और आज भी हमारी सेनाएं हर मोर्चे पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं। हमें इस वीरता की विरासत को संजोना और अगली पीढ़ी को इससे जोड़ना होगा।”
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों और नृत्यों ने सभी का मन मोह लिया। स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर बमसन मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा, महामंत्री सुरेश ठाकुर, रंजीत सिंह, पूर्व सैन्य अधिकारी कैप्टन ज्योति प्रकाश सेना मैडल मेडल, कैप्टन दिलीप सिंह, कैप्टन देशराज रंगड़ा कैप्टन अशोक कुमार, कैप्टन रवि कुमार, कैप्टन प्रकाश सिंहज़ कैप्टन भूप सिंह कैप्टन भूमि देव, कैप्टन जगतराम, सूबेदार विनोद ठाकुर और तमाम पदाधिकारी के साथ-साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।











