
हमीरपुर टाउन हॉल में इस्कॉन द्वारा भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस्कॉन हमीरपुर की ओर से आज टाउन हॉल हमीरपुर में एक भव्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों व अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दिनभर बच्चों और अभिभावकों के लिए विविध रंगारंग प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे पूरा वातावरण कृष्णमय हो उठा।
इस अवसर पर डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा जी ने भी पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष पुनः कार्यक्रम में भाग लिया और इस्कॉन संस्था के इस प्रयास की सराहना की। डाक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि –
> “इस्कॉन संस्था ने न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर लाखों-करोड़ों लोगों को भक्ति मार्ग से जोड़ा है। आज यह संस्था 150 से अधिक देशों में बिना किसी भेदभाव और स्वार्थ के, केवल प्रेम और भक्ति के संदेश से लोगों को सनातन संस्कृति से जोड़ रही है।”

इस्कॉन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को सनातन संस्कृति, नैतिक मूल्यों और कृष्ण भक्ति से जोड़ना है।
कार्यक्रम का समापन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, भजन-कीर्तन और महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ।











