
बॉबी शर्मा का कृष्ण भजन कुत्थू जन्मेया.. कुत्थू लेया अवतार रिलीज
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सिंगर बॉबी शर्मा का कृष्ण भजन कुत्थू जन्मेया.. कुत्थू ले अवतार रिलीज हुआ है। भजन को कृष्ण भक्तों ने खूब पसंद किया है। देखते ही देखते युटुब पर इस भजन की व्यूवरशिप हजारों में पहुंच गई है। भजन में संगीत और वीडियो डायरेक्टर के रूप में पुनीत कुमार विक्की, ऑडियो और वीडियो एस आर स्टूडियो प्रोडक्शन तथा कलाकारों के रूप में माहिरा, पंकज, नैना,जिगर, बबीता, ने निदेशक मास्टर काकू के निर्देशन में खूबसूरत अभिनय किया है। मास्टर काकू पहले भी कई पहाड़ी भजनों को निर्देशित कर चुके हैं। भजन को खूबसूरत स्थानों पर शूट कर खूब निखारा गया है। बॉबी शर्मा ने भी अपने चिरपरिचित अंदाज में भजन को स्वर दे लोगों को गुनगुनाने के लिए विवश कर दिया है।











