
शुक्र खड्ड के उफान के बीच आई चिता, जेसीबी से बनाई अस्थाई दीवार, फिर हुआ अंतिम संस्कार
पोल खोल न्यूज़ । बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान हो रहा है। वहीं, जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर-हमीरपुर सीमा पर स्थित भलू पुल के पास रविवार को एक चिता शुक्र खड्ड के उफान के बीच आ गई।
दरअसल, चंदल गांव के रोशन लाल का रविवार को निधन हो गया। पानी से करीब 10 फुट दूर चिता बनाई गई। जब चिता को अग्नि दी गई तो खड्ड का जलस्तर एकदम से बढ़ गया। पानी के तेज बहाव से चिता के बुझने और बहने की स्थिति बन गई। तुरंत लोगों ने जेसीबी मशीन बुलाई। मशीन की मदद से चिता के चारों ओर अस्थायी दीवार खड़ी कर पानी के बहाव को दूसरी ओर मोड़ा।