ग्रामीणों को थमा दिए चार माह के पानी के बिल
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की गरंटियाँ हवा में उड़ती नजर आई जिससे अब हिमाचल की कांग्रेस सरकार भी प्रभावित होगी। यह बात हमीरपुर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना चौहान ने पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में कही। अर्चना चौहान ने कहा कि बेशक कांग्रेस हिमाचल में झूठे वादे कर सत्ता में आ गई लेकिन अब एक साल बीत जाने के बावजूद दस गारंटियों के नाम पर जनता को कुछ नहीं मिला।
लोगों को चार चार महीने के पानी के बिल थमा दिए गए हैं जिन्हें हिमाचल की भाजपा सरकार ने माफ कर दिया था। जिला हमीरपुर महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा कि देश में भाजपा के ग्राफ में इजाफा हुआ है। राजस्थान और मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ की प्रबुद्ध जनता ने एक बार फिर अपना विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर जताया है। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने हिमाचल की सुखविंद्र सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार से पूछा कि क्या वह अब हार का जश्न मनाएंगे या फिर अब तक एक साल में 10 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने की खुशी मनाएगी।
ये भी पढ़ें: आज का इतिहास : हिन्दी सिनेमा के अभिनेता मोतीलाल का हुआ था जन्म
अर्चना चौहान ने कहा कि सरकार जश्न मनाने से पहले कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए की बकाया तीन किश्तों का भुगतान करे। हर महिला के खाते में 15- 15 सौ रुपए डाले, 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा पर अमल करे। उन्होंने कहा कि एक ही साल में हिमाचल की कांग्रेस सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है । आगामी लोकसभा चुनाव में हिमाचल की जनता कांग्रेस की झूठी गारंटियों का जबाव देगी और हमीरपुर सहित प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें रिकार्ड मतों से जीतेगी।