दीक्षा ठाकुर | पोल खोल न्यूज़
मनाली
पर्यटन निगम ने पर्यटकों के लिए मनाली से सिस्सू और मनाली से मणिकर्ण के लिए फिलहाल ट्रैवलर सेवा शुरू की गयी है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली के लिए भी निगम ने अपनी लग्जरी बस सेवा का संचालन शुरू किया है।
बता दें कि रोहतांग दर्रा बंद होने के बाद अब पर्यटन विकास निगम ने सैलानियों की सुविधा के लिए दो पर्यटन स्थलों के लिए ट्रैवलर सेवा शुरू की है। मनाली से सिस्सू का किराया 500 रुपए प्रति सीट तय किया गया है। इस बस में सफर करने वाला पर्यटक नेहरुकुंड, सोलंगनाला, अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोर्टल में भी घूमने का आनंद ले सकेगा। मनाली से सुबह 10:00 बजे यह ट्रैवलर रवाना होगा और शाम 5:30 बजे वापस मनाली पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें: Taste Of Himachal : खाएं मजेदार अरबी के पत्तों की भाजी
इसके साथ ही कुल्लू से मणिकर्ण का किराया 600 रुपये प्रति सवारी निर्धारित किया गया है। यह ट्रैवलर सुबह 9:30 बजे मनाली से रवाना होगा। दिनभर के सैर-सपाटे के बाद यह ट्रैवलर शाम 6:00 बजे मनाली लौटेगा। इसमें सफर करने वाला पर्यटक शाल इंडस्ट्री में स्थानीय उत्पादों को निहारने के साथ खरीदारी भी कर सकेंगे। साथ ही राफ्टिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे। निगम के परिवहन अधिकारी रामपाल ने बताया कि सिस्सू और मणिकर्ण के लिए फिलहाल ट्रैवलर चलाया जा रहा है। यात्री बढ़ते ही 35 सीटर बस शुरू की जाएगा। दिल्ली के लिए लग्जरी बस संचालित की जा रही है। इसका किराया 1600 रुपये निर्धारित किया गया है।