लोगों का बढ़ा विश्वास, तेजी से हो रहा विकास
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
भाजपा और कांग्रेस टिकट में बराबर आगे चलने वाले समाजसेवी आशीष शर्मा ने आखिर निर्दलीय चुनाव लड़ा और रिकार्ड मतों से विधायक भी बन गए। एक साल के रिपोर्ट कार्ड की बात करें तो आशीष शर्मा ने लोगों के बीच जा लोगों की समस्याएं सुनी भी और उम्मीदों पर भी खरे उतरे। इस दौरान लोगों का विश्वास आशीष शर्मा पर बढ़ा और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र ने विकास की रफ्तार ने भी गति पकड़ी। जो वादे आशीष शर्मा ने लोगों से किए उनमें से अधिकतर एक साल में ही धरातल पर दिखना शुरू हो गए हैं ।
विधायक आपके द्वार कार्यक्रम हुआ लोकप्रिय
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा का विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का लोकप्रिय हो रहा है। इस दौरान विधायक ने पंचायत के गांवों में जाकर स्थानीय ग्रामीणों की मांगें एवं समस्याएँ सुनते हैं और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाता है। विधायक का टीमवर्क जबरदस्त होता है। उन्हें मालूम होता है कि किस पंचायत किस वार्ड के किस गांव की कौन से समस्या है।
दडूही और सासन शीघ्र सीवरेज लाइन से जुड़ेंगे।
विधायक आशीष शर्मा ने इसी सिलसिले में पंचायतों का दौरा किया । इस दौरान विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत दडूही और सासन को जल्द ही सीवरेज लाइन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने विधायक प्राथमिकता में यह प्रपोजल दिया है और विधायक प्राथमिकता में ही यह कार्य अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले करवाया जाएगा। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि यहाँ पंचायत के साथ ही भव्य बस अड्डा बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के अपने पहले दौरे के दौरान यह घोषणा की है और अब इसकी ड्राइंग व आर्टेक्चर आदि के लिए दो करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी हो गई है।
ये भी पढ़ें: Taste Of Himachal : खाएं मजेदार अरबी के पत्तों की भाजी
हमीरपुर में 50 करोड़ से बनेगा नया बस अड्डा
विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि हमीर होटल की बगल में बायपास रोड पर हमीरपुर नगर का नया बस अड्डा बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यहां करीब पचास करोड़ रुपए का भव्य बस अड्डा बनाने की घोषणा की है। जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के साधन तो मिलेंगे ही साथ हि अनेकों सुविधाएँ मिलेंगी।
जो काम जनता ने बताए पूरे किए : आशीष शर्मा
विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि वह लगातार लोगों के बीच में जा रहे हैं और समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है और बीते एक साल में जो भी काम जनता ने उन्हे बताया उन्होंने उस काम कोपूरा करने की हर संभव कोशिश की है व पूरा भी किया है। पंचायत क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित होने वाले युवक मंडल भवन , महिला मंडल भवन को फंड देने , बिजली, पानी व राजस्व संबंधी समस्याओं मौके पर ही निपटारा होने से लोगों को लाभ मिल रहा है।