
हमीरपुर।पोल खोल न्यूज
जिला पुलिस हमीरपुर और एनआईटी प्रशासन की वीरवार शाम चार बजे एनआईटी के सभागार में बैठक हुई। इसमें संस्था के निदेशक प्रो एचएम सूर्यवंशी, कुलसचिव डॉ. अर्चना नानोटी, डीन छात्र कल्याण, डीन अकादमिक, मुख्य वॉर्डन और सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा और डीएसपी हमीरपुर रोहिन डोगरा उपस्थित रहे। बैठक में एनआईटी में विद्यार्थियों की सुरक्षा और उन्हें नशे से बचाने के उपायों पर मंथन हुआ।
निर्णय लिया गया है कि संस्थान का कोई भी विद्यार्थी जो बाहर से वापस संस्थान में प्रवेश करता है तो मुख्य गेट पर सुरक्षा अधिकारी उसकी और उसके बैग व अन्य सामान की गहन जांच करेंगे। उसके बैग में कोई नशे की सामग्री तो नहीं, यह विशेष तौर पर देखा जाएगा। नशीली वस्तु पाए जाने पर संबंधित विद्यार्थी को संस्थान से निष्कासित करने पर भी विचार किया जा सकता है। संस्थान में एक कंट्रोल रूम स्थापित होगा, जो संस्थान में किसी भी प्रकार की अनहोनी पर तुरंत कार्रवाई करेगा। संस्थान में चहारदीवारी लगाने, कंटीले तार बिछाने, सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने, हॉस्टल वॉर्डन, फैकल्टी मेंबर्स और एनआईटी के सुरक्षा कर्मियों को सजग रहने आदि विषयों पर चर्चा हुई। किसी विद्यार्थी पर शक होने पर उसका मेडिकल करवाने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने तथा संस्थान में काउंसलर नियुक्त करने पर भी विचार किया गया। निदेशक ने बताया कि पूर्व में संस्थान से सटी पंचायत पन्याला की एक वार्ड मेंबर ने एनआईटी के प्रशिक्षुओं की ओर से संस्थान के बाहर बैठकर शराब का सेवन करने से संबंधित शिकायत की थी। मामले की जांच के बाद संबंधित विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया था। इस बैठक के दौरान एक वीडियो पर भी चर्चा की गई, जिसमें संस्थान के तीन विद्यार्थी गांधी चौक हमीरपुर में नशे में हंगामा कर रहे थे। संस्थान प्रमुख इस वीडियो के आधार पर दोषी विद्यार्थियों पर आगामी कार्रवाई करने जा रहा है।