Neha Verma | Hamirpur
पालक आलू की सूखी सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती हैं। पालक में मिनरल्स, आइरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। रोज़मर्रा के मसालों से आलू पालक की सूखी सब्जी बहुत ही आसानी से बनाई जा सकती है। तो जाने इसे बनाने का तरीका…..
आवश्यक सामग्री
- पालक – 500 ग्राम
- आलू – 3 (250 ग्राम)
- सरसों का तेल – 2 टेबल स्पून
- हींग – 1 पिंच
- जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
- हल्दी पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
- धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
ये भी पढ़ें : Taste Of Himachal : घर पर बहुत आसान तरीको से बनाएं मालपुआ
- लाल मिर्च – 1/4 छोटी चम्मच से कम या स्वादानुसार
- हरी मिर्च – 2 ( बारीक कटी हुई)
- नमक – 1 छोटी चम्मच से कम या स्वादानुसार
बनाने का तरीका
- पालक को साफ करें, और डंडियां तोड़कर हटा कर, 2 बार साफ पानी से धो लें।
- छलनी में रखकर पानी निकाल दीजिए, पानी सूख जाने पर पालक को बारीक काट लीजिए।
- आलू को छील कर धो लीजिए और 1-1 इंच के टुकड़ों में काट लीजिए।
- अब पैन में तेल डालकर गरम करें। तेल के गरम होने पर हींग और जीरा डाल दें।
- जीरा भूनने पर हरी मिर्च, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डाल कर मसालों को थोडा़ सा भून लीजिए।
- अब आलू डालकर मिला दीजिए और 1/4 कप पानी डालकर आलू को ढककर धीमी आंच पर 5 मिनट पकने दीजिए।
ये भी पढ़ें :Taste Of Himachal :मकर संक्रांति पर बनाएं खिचड़ी, स्वाद और सेहत दोनों का रखें ख्याल
- आलू को अच्छे से चला दीजिए अब पालक डालकर, ढककर फिर से 5 मिनट के लिए पकने दीजिए। सब्जी को चैक कीजिए, अच्छे से चला दीजिए। नमक, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिला दीजिए।
- चैक कीजिये आलू अगर नरम हो गये है, और सब्जी में थोड़ा पानी दिख रहा है, तब सब्जी को बिना ढके पकाए ताकि सब्जी में अगर पानी है तो वह सूख जाए।
- आपकी पालक आलू की सब्जी तैयार है। सब्जी को प्लेट में निकाल लीजिए और गरमा गरम पालक आलू की सूखी सब्जी, परांठे, नॉन, चपाती या चावल किसी के भी साथ परोसें और खाएं।