
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी का सराज अपनी खूबसूरत वादियों और बर्फ से लदे पहाड़ों के लिए जाना जाता है। वैसे तो प्रकृति ने सराज को किसी भी चीज की कमी नहीं रखी है, लेकिन उस प्राकृतिक सौंदर्य को लोगों तक पहुंचाने का कार्य पंचायत, स्थानीय प्रशासन और सरकार का होता है। सराज में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने में स्थानीय प्रशासन या सरकार पिछड़ी हुई नजर आ रही है। वहीं, अब ये काम स्थानीय युवकों ने अपने जिम्मे ले लिया है। सराज को पर्यटन की दृष्टि से विकसित बनाने के लिए स्थानीय युवाओं द्वारा बर्फीली पहाड़ियों के बीच ट्यूब राइडिंग का सहारा लिया जा रहा है।
बताते चलें कि सराज विधानसभा क्षेत्र के भाटकीधार पंचायत में इन ट्यूब राइडिंग का रोमांच चरम पर है। फिलहाल स्थानीय बच्चे और स्थानीय लोग ही इस राइडिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। सराज में शीतकालीन सत्र होने के चलते इन दिनों स्कूलों में छुट्टियां हैं, जिसके चलते यहां के स्थानीय बच्चे सुबह-शाम ट्यूब राइडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों के सहयोग से उन्होंने खराब टायर की ट्यूब इस्तेमाल में लाई हैं, जिससे वह बर्फ में सब ट्यूब राइडिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मुंडखर : घर के पास काम कर रहा था रजनीश, पंकज आया और कर दिया गाली गलौज, एफआईआर दर्ज
बता दें कि सराज घाटी में युवाओं ने हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद ट्यूब राइडिंग शुरू की है। इसके लिए उन्होंने पदेंहल में एक 500 मीटर लंबा रैंप बनाया है। सराज घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये रैंप बनाया गया है। स्थानीय युवाओं द्वारा यहां पर सोलंगनाला और मनाली की तर्ज पर रैंप बनाए गए हैं। जिससे आसानी से ट्यूब राइडिंग हो सके. भाटकीधार समुद्रतल से 7400 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां का तापमान माइनस में है। जहां पर कई दिनों तक बर्फ जमी रहती है। जिसको देखते हुए इन युवाओं को यहां पर ट्यूब राइडिंग का अनोखा तरीका सूझा है।
वहीं, स्थानीय युवाओं का कहना है कि पर्यटन की दृष्टि से सराज अभी विकसित नहीं हो पाया है। आज भी पर्यटक सराज घाटी के बारे में नहीं जानते हैं। अगर इस क्षेत्र को भी पर्यटन की दृष्टि से मूलभूत सुविधाएं मिलती है तो सैलानी कुल्लू मनाली की तरह सराज घाटी का भी रुख कर सकते हैं। जिससे यहां के युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और वह अपने क्षेत्र में ही रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।