
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले करीब 5.50 लाख बच्चों के दोपहर के भोजन और भोजन तैयार करने वाले 22 हजार कर्मियों के वेतन के लिए यह बजट जारी हुआ है। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में मिड-डे मील के लिए 25.35 करोड़ रुपए की तीसरी किस्त जारी कर दी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत यह धनराशि जारी हुई है। जिसमें अपर प्राइमरी में कर्मियों के वेतन के लिए 484.47 लाख रुपए, राशन खरीदने के लिए 97 लाख, भोजन बनाने पर आने वाले खर्च के लिए 1744 लाख, परिवहन सेवा के लिए 74 लाख रुपए और इस कार्य के प्रबंधन व मूल्यांकन के लिए 64 लाख रुपए दिए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जल्द ही जिला वार में धनराशि का आवंटन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मुंडखर : घर के पास काम कर रहा था रजनीश, पंकज आया और कर दिया गाली गलौज, एफआईआर दर्ज
इसके अलावा 129 लाख रुपए बाल वाटिका में मिड-डे मील तैयार करने के लिए दिए गए हैं। बाल वाटिका में नर्सरी और केजी कक्षा शामिल है। कुछ माह पूर्व केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री पोषण योजना में 2023-24 के लिए 16.14 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की थी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में मिड-डे मील प्रभारी नरेश कुमार शर्मा बीते दिन बजट जारी करवाने के लिए दिल्ली गए थे।
वहीं, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि स्कूली बच्चों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रयासरत है। नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के भोजन पर प्रतिदिन प्रति बच्चा 5.45 रुपए और अपर प्राइमरी में 8.17 रुपए खर्च किए जाते हैं। हफ्ते में छह दिन अलग-अलग प्रकार का भोजन बच्चों को परोसा जाता है।