
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
शिमला के माल रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने युवक का तेजधार हथियार (गंडासी) से मर्डर करने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ सदर धर्मसेन नेगी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को चंडीगढ़ से पकड़ा गया है। उसे कुछ देर में शिमला लाया जाएगा।
बता दें कि शिमला में माल रोड पर रविवार रात डेढ़ बजे के करीब चौपाल-कुपवी के रहने वाले मनीष (21 साल) का मर्डर हरियाणा सिरसा निवासी सत्येंद्र पाल ने किया था। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके चलते मृतक के रिश्तेदार पुलिस और प्रदेश सरकार से खफा चल रहे थे।
ये भी पढ़ें: फिस्सडी साबित हो रहे हैं सदर के विधायक : नवीन शर्मा
शिमला में पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर मृतक युवक के परिजन देर रात तक धरने पर डटे रहे। इस दौरान प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर सबूत मिटाने के आरोप लगाए।
कानून व्यवस्था पर सवाल
हत्या के बाद मृतक के पिता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि शिमला में विधानसभा लगी हुई है। इसके लिए सुरक्षा चाक चौबंद है। फिर भी आरोपी फरार होकर दूसरे राज्य में कैसे पहुंच गया।
यह हत्या माल रोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम से लगभग 50 मीटर की दूरी पर हुई है। यहां से लगभग 150 मीटर दूर DC व SP ऑफिस है। ऐसे में शहर के बीचों-बीच हत्या की वारदात कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है। माल रोड स्थित कंट्रोल रूम में 24 घंटे पुलिस मौजूद रहती है।
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग : हिमाचल में राज्यसभा सांसद चुनाव: वोटिंग शुरू, राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा ने भी डाला वोट
गंडासी से मृतक ने तोड़ा कंट्रोल रूम का शीशा
मनीष ने गंडासी से पुलिस कंट्रोल रूम के ऑफिसर रूम का शीशा तोड़ा और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। कुछ ही देर में वह मौके पर अचेत होकर सड़क पर गिर गया। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे कंबल में लपेट कर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) शिमला पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।