
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वोट डाला। सरकार से नाराज कांग्रेस एमएलए सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा ने भी वोट डाला है। वोटिंग से पहले कांग्रेस विधायक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आवास पर पहुंचे थे। वोटिंग 4 बजे तक होगी। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद इलेक्शन कमीशन की क्लीयरेंस मिलते ही वोटों की गिनती शुरू होगी और उसी वक्त रिजल्ट घोषित होगा। भाजपा ने विधानसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद हर्ष महाजन को प्रत्याशी बनाया है। मगर, बीजेपी को क्रॉस वोटिंग से करिश्मा की उम्मीद है।
सुक्खू को राहत
सुक्खू सरकार के लिए अच्छी बात यह है कि बीती शाम को हुई विधायक दल मीटिंग में कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश दिया है। मीटिंग में पार्टी के 38 विधायकों सहित तीनों निर्दलीय भी शामिल रहे, जबकि सुदर्शन बबलू बीमार होने की वजह से होशियारपुर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मंत्री अनिरुद्ध सिंह हेलिकॉप्टर लेकर उन्हें लेने होशियारपुर गए हैं। इस वजह से दोनों मीटिंग में शामिल नहीं हो सके।
ये भी पढ़ें: नेरचौक,ऊना व टांडा में पीएम ने वर्चुअल माध्यम से किया क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास
डिप्टी CM भी वोटिंग को शिमला पहुंचे
इस बीच हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री भी राज्यसभा सांसद चुनाव में वोटिंग के लिए बीती शाम को ही शिमला पहुंच गए हैं। वह धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के निधन के बाद पहली बार शिमला आए हैं। वह भी विधायक दल में शामिल हुए हैं।
क्रॉस वोटिंग का डर
क्रॉस वोटिंग से डरी कांग्रेस सरकार ने सभी विधायकों को यह सुनिश्चित बनाने को कहा है कि प्राधिकृत एजेंट इंडस्ट्री मिनिस्टर हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और CPS संजय अवस्थी को वोट दिखाने के बाद ही मतपेटी में बैलट पेपर डालने को बोला है।