
लोकतंत्र को खत्म कर देश को तानाशाही की तरफ धकेल रहे प्रधानमंत्री मोदी : गोल्डी
कहा- विपक्ष की आवाज को खत्म कर हिटलर के रास्ते पर चल रहे मोदी
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर देश की सियासत गर्मा गई है। मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने असंवैधानिक करार दिया है व कहा है कि विपक्षी आवाज को दबाने के लिए केंद्र सरकार अलूल जलूल हथकंडे अपना रही है। इस पर बात करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार गोल्डी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का डर लोकसभा चुनावों में भाजपा में साफ तौर पर देखा जा सकता है। आज अगर नरेंद्र मोदी को कोई नेता सीधे तौर पर टक्कर देता दिख रहा है तो वो कट्टर ईमानदार और देशभक्त अरविंद केजरीवाल ही हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्षियों को कमजोर करने के लिए ईडी, सीबीआई और आयरन विभाग का ग़लत तरीके से इस्तेमाल कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य विपक्षी दलों को कमज़ोर कर देश में तानाशाही को जन्म देकर जनता में डर का मौहल उत्पन्न करना है जिससे डर के मारे कोई कुछ भी न कर सके, न बोल सके क्योंकि भाजपा की केंद्र सरकार के एक के बाद एक झूठे-काले कारनामे दिन प्रतिदिन उजागर हो रहे हैं चाहे वो नोटबंदी घोटाला हो, इलेक्टोरल बांड के नाम पर चंदा बसूली का धंधा हो, मंहगाई बढ़ाकर जनता का तेल निकालना हो, बेरोजगारी दर को बढ़ावा देकर हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश में नफ़रत फैलाना हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं की शक्तियां, मीडिया सब अपने नियंत्रण में रखा है जिसके कारण देश में तानाशाही रवैया अख्तियार करके सत्तासीन होना के लिए ये सब षड्यंत्र किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : हाथापाई के दौरान पर्यटक की मौत, 6 आरोपी गिरफ्तार
ये सब मोदी के तानाशाही रवैये को दर्शाता है तथा ये सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। इस देश में आम जनमानस की आवाज को दबाने के लिए ये षड्यंत्र किये जा रहे हैं जो कि लोकतान्त्रिक देश में सही नहीं है तथा संविधान के विरुद्ध है। गोल्डी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एक तानाशाह हैं जो कि हमारे देश के लोकतंत्र को दिन प्रतिदिन खोखला करते जा रहे हैं, वो देश की हर सुरक्षा बल चाहे वो सीआईडी हो आईबी हो या सीबीआई हो सभी को अपने इशारों पर नचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने विपक्षी आवाज को हमेशा देशहित में बुलंद किया है तथा केंद्र सरकार के सभी काले कारनामों को प्रमुखता से जनता के सामने रखा है, उसी डर से ही प्रधानमंत्री मोदी ने आज उन्हें गिरफ्तार करवा दिया एक लोकतांत्रिक देश में तानाशाह प्रधानमंत्री की तानाशाही ने पूरे समाज, देश व लोकतंत्र को झकझोर करके रख दिया है।