
Shimla : युवक की चक्कर आने के कारण गिर जाने से मौत
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में एक हफ्ते के अंदर 5 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो चुकी है। ताजा मामले में शिमला में एक युवक की चक्कर आने के कारण गिर जाने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शिमला के लोअर बाजार में इस युवक को अचानक चक्कर आया, जिससे वह गिर गया। युवक को गिरा देख लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की और परिजनों को सूचित किया।
परिजन इसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही कर रही है। मृतक की पहचान विनय मल्होत्रा पुत्र विनोद कुमार मल्होत्रा निवासी कमल निवास राम बाजार शिमला के तौर पर हुई है। इस युवक की उम्र 32 साल थी। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि एक लोअर बाजार में एक युवक के अचानक गिर जाने से मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता लगेगा। फ़िलहाल मामले में जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : गृह क्षेत्र पहुंचने पर अभिनेत्री कंगना रणौत ने किया रोड शो, लोगों से मंडयाली में की बात
गौरतलब है कि बीते कल भी शिमला के शांकली क्षेत्र में स्कूल के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है, लेकिन अभी मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है। वहीं, बीते दिनों भट्टाकुफर में एक व्यक्ति का शव मिला था जो 3 दिन से लापता था, जिसमें संजय सागर निवासी भट्टाकुफर उम्र 48 साल की तीन दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जो 23 मार्च को भट्टाकुफर के पास शव मिला था। वहीं, 19 मार्च को थाना बालूगंज के अंतर्गत गांव रामपुरी क्योंथल में राजकुमार पुत्र कृष्ण दास उम्र 48 साल घर में बेहोशी की हालत में मिला, जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने इस मृत घोषित किया।