
गृह क्षेत्र पहुंचने पर अभिनेत्री कंगना रणौत ने किया रोड शो, लोगों से मंडयाली में की बात
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की स्टार कैंडिडेट कंगना रनौत ने प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रणौत शुक्रवार को अपने गृह क्षेत्र पहुंचीं। उन्होंने चुनाव प्रचार का आगाज भी गृह क्षेत्र से किया। कंगना रणौत का भांबला पहुंचने से पहले बनोहा में जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान कंगना ने रोड शो भी किया। बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों की भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ पड़ी। इस भीड़ को देखकर कंगना भी गदगद हो गई। कंगना ने जीप से ही वहां मौजूद लोगों को मंडयाली बोली में संबोधित किया।
“आज पूरा देश देख रहा है कि मेरे प्रदेश की जनता मुझे कितना प्यार करती है। कैसे मेरे प्रदेश की जनता ने अपनी बेटी का स्वागत किया है। मेरे दादाजी यहां विधायक थे और उन्होंने अपना जीवन यहां के लोगों की सेवा में लगा दिया। मैं जीतकर आई तो आपकी सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ूंगी। मंडी के लोग मेरा परिवार हैं। यहां कोई मेरा चाचा, ताऊ है तो कोई मेरे भाई-बहन हैं। आप ये मत सोचना कि कंगना कोई स्टार या हिरोइन है। ये सोचना कि कंगना आपकी बेटी है, कंगना आपकी बहन है”- कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | BJP candidate from Mandi (Himachal Pradesh) and actor Kangana Ranaut conducts a roadshow here. pic.twitter.com/FECVPOQ2Sk
— ANI (@ANI) March 29, 2024
रोड शो के दौरान कंगना रनौत के साथ मंडी जिले के सरकाघाट से विधायक दलीप ठाकुर, स्थानीय बीजेपी नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। कंगना रनौत ने अपने रोड शो के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए और जनता से वोट मांगकर केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की। कंगना ने कहा कि विकास उनका और बीजेपी का प्राथमिक मुद्दा है। विरोधियों को लेकर कंगना ने कहा कि मंडी की जनता विरोधियों को जवाब दे देगी।
ये भी पढ़ें : परिवर्तन : जय श्री राम के नारों के बीच राजेंद्र राणा का भाजपा ने किया स्वागत
“लोगों को गर्व है कि मंडी की बेटी चुनाव लड़ रही है. लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव मे मंडी का प्रतिनिधित्व करेंगी. मेरे साथ-साथ पार्टी के लिए भी सबसे अहम मुद्दा विकास है. इसके अलावा पार्टी की लीडरशिप, पीएम मोदी जिस तरह से गाइड करेंगे हम उस डायरेक्शन में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. विरोधियों को मेरी मंडी की जनता दिखा देगी कि हम लोगों के दिल में क्या है”- कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "…लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में मंडी का प्रतिनिधित्व करेगी… विकास का मुद्दा हमारे लिए मुख्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिशा में हमारा मार्गदर्शन करेंगे, उस… https://t.co/y1JW74txOc pic.twitter.com/NczVebphPY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
दरअसल मंडी जिले का भांबला गांव कंगना का पैतृक गांव हैं। कंगना का रोड शो सरकाघाट के बनोहा, बलद्वाड़ा और भांबला पहुंचा। जहां कंगना का जोरदार स्वागत हुआ। टिकट मिलने के बाद कंगना होली मनाने के लिए भी अपने पैतृक गांव भांबला पहुंची थी। टिकट मिलने के बाद कंगना ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और शुक्रवार से कंगना ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि कंगना को बीजेपी का टिकट मिलते ही मंडी लोकसभा सीट देशभर में चर्चा का विषय बन गई है। बीजेपी ने हिमाचल की सभी चार सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं जबकि कांग्रेस ने अब तक कैंडिडेट फाइनल नहीं किए हैं।