
गाड़ी से पकड़ी देसी शराब की पांच पेटियां
पोल खोल न्यूज़ । भोरंज (हमीरपुर)
पुलिस थाना भोरंज के तहत पंजोत के पास एक गाड़ी से देसी शराब की पांच पेटियां बरामद की गई हैं। भोरंज थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि पुलिस से बराड़ा- झनिकर सड़क पर पंजोत के पास नाके के दौरान एक गाड़ी से यह शराब बरामद की है।
अवैध रूप से शराब ले जाने के आरोप में गाड़ी चालक सुनील कुमार पुत्र घालू राम गांव झनिकर, डाकघर बराड़ा तहसील टौणी देवी जिला हमीरपुर ‘के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है।