
तेल टैंकर में हो रही थी गोतस्करी, गाय के कराहने पर हुआ शक, आरोपी फरार
पोल खोल न्यूज़ | स्वारघाट / बिलासपुर
देवभूमि हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने बड़े स्तर पर गाेतस्करी का मामला पकड़ा है। आयल टैंकर में भरकर गोवंश की तस्करी की जा रही थी। पंजाब से सटे जिला बिलासपुर के स्वारघाट में एक्साइज विभाग व स्वारघाट पुलिस की टीम ने संयुक्त नाके के दौरान टैंकर को रोका। पुलिस को देखकर तस्कर और चालक मौके से फरार हो गए।
बड़ी बात यह है कि तस्करों ने टैंकर को पीछे से काटकर दरवाजा बनाकर उसमें नौ गाय व बैल को भरा था। जिसमें तीन गाय मृत थीं, जबकि बाकी गोवंश जीवित था।
जानकारी के मुताबिक एक्साइज विभाग और पुलिस टीम द्वारा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर स्थित गरा बघेरी में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पंजाब की ओर से हिमाचल में प्रदेश आ रहे एक टैंकर को दस्तावेज देखने के लिए रोका तो भीतर से गाय के कराहने की आवाज आई। साथ-साथ ही गाेवंश के खुर (पांव) की भी आवाजें आईं।
ये भी पढ़ें : राजस्व एवं बागवानी मंत्री मंडी जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर
इसे देखते ही टैंकर का चालक व परिचालक मौके से फरार हो गया। शक के आधार पर जब जांच की गई तो टैंकर के भीतर नौ गोवंश मिले, जिसमें तीन मृत थे। उसकी मौत का कारण भी दम घुटने से लग रहा था, क्योंकि टैंकर में सांस लेने को भी कोई स्थान नहीं था। स्वारघाट पुलिस के थाना अधिकारी रूप सिंह पठानिया ने इन सभी गौवंश का स्वारघाट के पशु चिकित्सालय में उपचार करवाया है। इन सभी गौवंश को जकातखाना के गौशाला में पहुंचा दिया गया है। उधर डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि टैंकर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
सामान्य तौर पर टैंकरों में प्रवेश का कोई बड़ा स्थान नहीं होता है। इसलिए तस्करों ने पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए टैंकर को पिछली ओर से काटकर उसमें दरवाजा बनाया था और दरवाजे से ही पशुओं को भरा गया था।
ये भी पढ़ें : बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम ने करसोग के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
पिछले साल स्वारघाट क्षेत्र में पशुओं को ले जा रही जीप काे पकड़ा गया था। हिमाचल से गोवंश अन्य राज्यों में ले जाने एवं पकड़े जाने की घटनाएं तो आती रही हैं, लेकिन यह पहली बार हुआ है कि टैंकर में ऐसे भरकर गोवंश हिमाचल प्रदेश लाया जा रहा था। यह गोवंश कहां ले जाया जा रहा था।