हिमाचल में इंडिया गठबंधन को मजबूत करेगी आम आदमी पार्टी : गोल्डी
पोल खोल न्यूज़। हमीरपुर
देश में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं तथा हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के चुनावों के साथ ही उपचुनाव भी होने है। इन चुनावों पर आम आदमी पार्टी की भूमिका के बारे में नादौन में पत्रकारों से अनौपचारिक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार गोल्डी ने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाने तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार को दस साल मौका दिया परंतु इन दस सालों में मोदी सरकार ने देशवासियों के विश्वास और समर्थन के साथ धोखा करते हुए देशवासियों को ठगने का काम किया।
ये भी पढ़ें: जनता के आगे दो ऑप्शन, बिकाऊ या फिर टिकाऊ : कैप्टन रणजीत
गोल्डी ने कहा कि आज के दौर में बेरोजगारी दर भारतीय इतिहास के शिखर पर है तथा युवा वर्ग पढ़ लिखकर डिग्रियां लेकर घर पर बैठने को मजबूर है। पिछले दस सालों में भाजपा ने देशवासियों से जो भी वादे किए थे उनमें से एक भी वादे को पूरा नहीं किया है तथा देश में नफ़रत, सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दिया है जो कि किसी भी देश की उन्नति व प्रगति में सहायक न हो कर के बर्बादी के मार्ग पर ले जाने का कदम है। इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी प्रदेश में आगामी चुनाव नहीं लड़ेगी तथा इंडिया गठबंधन की साथी पार्टी कांग्रेस को अपना समर्थन देगी। इसके साथ ही वे केंद्रीय मंत्री तथा हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर जमकर बरसे तथा कहा कि चार बार के सांसद अनुराग ठाकुर अपने लोकसभा क्षेत्र में लोगों के बीच कोई चार काम ही रख दें जो उन्होंने जनहित के लिए किए हों।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर जनता को बरगलाने के लिए पाकिस्तान और हिंदू मुस्लिम का राग अलाप रहे हैं जो कि दर्शाता है कि अनुराग ठाकुर ने न सांसद रहते हुए और न ही केंद्रीय मंत्री रहते हुए कोई ऐसी योजना अपने लोकसभा क्षेत्र में लाई जिससे जनता का सरोकार हो सके उन्होंने इतने सालों में सिर्फ अपने ही घर का विकास किया जो कि उनके चुनावी हलफनामे में भी साफ दिखता है कि पिछले पांच सालों में अनुराग ठाकुर की संपत्ति दोगुना बढ़ गई है तथा अपने भाई को अपने खेल मंत्री पद का फायदा उठाकर आईपीएल का चेयरमैन बनाया जो कि साफ तौर पर ये दर्शाता है कि देश की प्रतिभा और देश के विकास से खिलवाड़ कर अनुराग ठाकुर अपने घर और परिवार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।