हमीरपुर। Diksha Thakur
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र सूजल शर्मा की मौत के मामले में चिट्टा सप्लायर रवि चोपड़ा और अंकुश को 6 नवंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड में अभी तक उन्होंने मुख्य सप्लायर का नाम नहीं उगला है। स्थानीय पुलिस ने छात्र की मौत और एनडीपीएस मामले में वांछित चल रहे पांचवें आरोपी को चंडीगढ़ स्थित उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया। स्थानीय पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर हमीरपुर ले आई।
आरोपी अंकुश शर्मा निवासी गांव नघूं डाकघर गलूं ने पुलिस रिमांड के दौरान अंकुश शर्मा का नाम और उसके ठिकाने के बारे में पुलिस को जानकारी दी। रवि चोपड़ा और अंकुश शर्मा की फोन डिटेल, व्हाट्सएप और वित्तीय लेनदेन को खंगालने पर पुलिस को पता चला कि दोनों के बीच नशे को लेकर लंबे समय से डील होती रही है। वहीं, गहनता से छानबीन करने पर यह भी पता चला है कि अंकुश शर्मा वर्ष 2022 में एनडीपीएस के मामले में दो बार हमीरपुर पुलिस की हिरासत में रह चुका है। अब दोनों आरोपियों को 06 नवंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह है मामला
22 अक्तूबर की शाम एनआईटी हमीरपुर में वार्षिक समारोह हिलफेयर आयोजित हुआ। इस दिन संस्थान के विद्यार्थियों ने करीब रात एक बजे तक उत्सव का आनंद लिया। इसी रात चिट्टा आपूर्तिकर्ता रजत शर्मा एनआईटी में घुसा और वह संस्थान के कुछ विद्यार्थियों से मिला। पुलिस के अनुसार उसने संस्थान में कुछ विद्यार्थियों को चिट्टा बेचा। 23 अक्तूबर की सुबह एमटेक प्रथम वर्ष का छात्र सूजल शर्मा अपने छात्रावास में मृत मिला। इस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 और एडीपीएस एक्ट में बीटेक के दो छात्रों वर्णित वर्मा और वरुण शर्मा तथा नशा आपूर्तिकर्ता रजत शर्मा उर्फ गिफ्टी तथा ईशांत राणा को गिरफ्तार किया। इसके बाद बीटेक के छात्र सुशील मिश्रा और ओमर से चरस बरामद की और एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। पुलिस रिमांड के दौरान गिफ्टी ने चिट्टे के मुख्य आपूर्तिकर्ता रवि चोपड़ा का नाम उगला। इस पर सोमवार देर रात पुलिस ने रवि चोपड़ा को अणुं कलां स्थित उसके घर से 1.60 ग्राम चिट्टा के साथ दबोचा और मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से रवि को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। अब रवि चोपड़ा की फोन डिटेल और बैंक खातों की पड़ताल से छात्र की मौत मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी अंकुश शर्मा को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि चिट्टा और नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। छानबीन जारी है।