
Mandi : आईटीआई चौक पर ऑटो में अचानक भड़की आग
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के आईटीआई चौक पर एक ऑटो में अचानक आग भड़क गई। आग से ऑटो जलकर राख हो गया। आग लगने के समय ऑटो में कोई नहीं था। अचानक भड़की आग से आसपास माैजूद लोगों में हड़कंप मच गया। ऑटो के जलने से मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। साथ ही रोजगार का जरिया भी खत्म हो गया। ऑटो में भड़की आग को मौके पर मौजूद लोगों और साथ लगती आईटीआई के छात्रों ने रेत और पानी डालकर बुझाया। आग की भेंट चढ़ा ऑटो मंडी के सुहड़ा मोहल्ले के सुधीर कुमार का था।
ये भी पढ़ें :Himachal : कांगड़ा के रैहन में जेपी नड्डा की रैली
उन्होंने बताया कि वह खाली ही बस स्टैंड की तरफ ऑटो ले जा रहे थे। इसी बीच ऑटो अचानक रुक किया। जैसे ही वह ऑटो को देखने के लिए बाहर उतारे तो उसमें अचानक आग भड़क गई। ऑटो यूनियन के प्रधान के ओम प्रकाश ने घटना की पुष्टि की है।
उधर, कांगड़ा जिले के लंज के साथ लगती पंचायत डडोली के खतडी गांव में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने चंडीगढ़ से आए सुशील कुमार की गाड़ी में आग लग गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।