
मुर्गे कर रहे रात की नींद हराम, माथा पीट रहे गांववाले!
Pol Khol News Desk
अगर आपसे कहा जाए कि गांव में गुंडों का आतंक है, तो आपकी कल्पना में लंबे-चौड़े दादागीरी करने वाले लोग आएंगे। हालांकि आज हम जिन गुंडों की गुंडागर्दी की बात कर रहे हैं, वो न तो शरीर से ज्यादा ताकतवर हैं और न ही उनके पास कोई हथियार है। वो सिर्फ चिल्ला-चिल्लाकर इतना आतंक फैला रहे हैं कि आसपास के लोगों का जीना हराम कर रखा है।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के नॉरफोक में मौजूद एक गांव में लोगों के सामने अजीब सी समस्या खड़ी हो गई है। यहां मुर्गों की एक पूरी गैंग ही गुंडागर्दी पर उतरी हुई है। लोगों को आइडिया ही नहीं है कि ये मुर्गे कहां से आए हैं लेकिन 100 मुर्गों की एक पूरी सेना यहां मौजूद है, जिसने गांव को नर्क बना रखा है।
ये भी पढ़ें: रोज़ पिएं तरबूज का जूस शरीर में नहीं होगी पानी की कमी
सनेटिसम (Snettisham) गांव में रहने वाले लोगों के लिए ये मुर्गों की फौज मुसीबत बनी हुई है। वे सुबह-सुबह ही उठ जाते हैं और इतना शोर मचाते हैं कि उनके लिए सोना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं वे लोगों के बगीचों में जाकर इसे खोद डालते हैं और गंदगी फैलाते हैं। आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि लापरवाह मालिक मुर्गों को लाकर यहां छोड़ देते हैं और यहां आने वाले लोग इन्हें खाने के लिए चीज़ें छोड़ जाते हैं। इसकी वजह से न सिर्फ गंदगी बढ़ रही है बल्कि चूहों की भी संख्या बढ़ रही है।
परेशान हैं गांववाले
यहां रहने वाले रोड मैकेंज़ी कहते हैं कि जब सुबह उठो तो मुर्गे पूरे बगीचे को बर्बाद कर चुके होते हैं। 48 साल के बेन किंग ने बताया कि वो रात में ठीक से सो नहीं सकते हैं क्योंकि मुर्गे काबू से बाहर हो चुके हैं। हालांकि कुछ नागरिक ऐसे भी हैं, जिनका कहना है कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है बल्कि वे इस बात को एक्सपीरियंस कर रहे हैं कि मुर्गे वाकई 4 बजे सुबह उठते हैं।