अमूल ने दिया झटका, महंगा हुआ Amul दूध, इतने रुपए प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी
पोल खोल न्यूज़ | नई दिल्ली
आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है। अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। देश भर में आज से अमूल (Amul) दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई है। दरअसल, अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं।
Amul has increased prices of fresh pouch milk (All variants) by Rs 2 per litre, effective from June 3: Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Limited pic.twitter.com/lWsgtv44hx
— ANI (@ANI) June 2, 2024
नई दरों के मुताबिक, अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 32 रुपए से बढ़कर 33 रुपए हो गई है। अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपए हो गई है। इसी तरह अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपए हो गई है। अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गई है।
ये भी पढ़ें: लंबलू और चमनेड़ पंचायत के पांच गांवों में फैला डायरिया, तीन दिनों में 120 केस
वहीं, इसको लेकर अमूल ने कहा की बढ़े हुए दाम में सिर्फ 3-4% की बढ़ोतरी है, जो फूड इन्फ्लेशन से भी काफी कम है। फरवरी 2023 से दाम नहीं बढ़े थे, इसलिए बढ़ोतरी जरूरी थी। अमूल का दावा है कि दूध के उत्पादन और ऑपरेशन कोस्ट में बढ़ोतरी होने की वजह से दाम बढ़ाया गया। पिछले साल अमूल के दूध संघों ने किसानों के दामों में औसतन 6-8% बढ़ोतरी की थी। अमूल की पॉलिसी के अनुसार, ग्राहकों के दिए 1 रू में से 80 पैसे दूध उत्पादन कर्ता को जाते हैं।