डंके की चोट पर : हमीरपुर उपचुनाव में सीएम और आशीष अब आरपार की राजनीतिक लड़ाई पर आए, सीधे हमले शुरू, दोनों तरफ से तीखे शब्दों की बौछार हुई
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर उपचुनाव में अगले बुधवार को वोट पड़ने है लेकिन चुनाव प्रचार में हमले तेज हो गए हैं। कुल मिलाकर 8 जुलाई शाम तक चुनाव प्राचर और आक्रामक होगा और आरपार की लड़ाई पर चुनाव खत्म होगा। पिछले दो दिन से सीएम सुक्खू ने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा के पक्ष में कई नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा को चुनावी युद्ध में पछाड़ने का जाल बुना है। सीएम के मुताबिक ठेकेदार आशीष जनसेवक नहीं, है , पिछले 14 महीने में उन्होंने 135 करोड़ रुपये के ठेके लिये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आशीष विधायक रहते टेंडर मांगते रहे और लोगों से झूठ कहा कि काम नहीं हो रहे हैं।
सीएम सुक्खू ने यहां तक कहा दिया कि निर्दलीय पूर्व विधायक लालची व अहंकारी व्यक्ति है जिसकी नियत में खोट है इसलिए भाजपा के हाथों बिके हैं। उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार में 50 करोड़ रुपये का काम किया, जबकि कांग्रेस की 14 महीने की सरकार में 135 करोड़ रुपये के ठेके ले लिये। विधायक रहते वह मुझसे टेंडर मांगते रहे और लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री काम नहीं कर रहे। निर्दलीय पूर्व विधायक लालची व अहंकारी व्यक्ति है, उनकी नियत में खोट है इसलिए भाजपा के हाथों बिक गए।
आशीषनेभीनहींरखीकोईकसर
भाजपा विधायक ने भी सीएम के खिलाफ हमले तेज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू झूठ बोलने की मशीन बन चुके है उन्होंने कहा कि सीएम ऑफिस से लेकर सभी विभाग, केकेसी बैंक भ्रष्टाचार का अड्डा बन के रह गया है। आशीष ने पूछा है कि मुख्यमंत्री बताएं की जो 200 करोड़ के विकास कार्य मैंने मांगे थे उनको मुख्यमंत्री ने स्वीकृत क्यो नही किया?
भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कहा की अफसोस की बात है की मुख्यमंत्री सुक्खू झूठ बोलने की मशीन बन चुके है, जब से उन्होंने सत्ता संभाली है तब से मुख्यमंत्री केवल झूठ बोल रहे है। एक तरफ राहुल गांधी ने देश भर ने मोहाब्त की दुकान चला रखी है और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने झूठ की दुकान खोल रखी है।
उन्होंने कहा की सीएम सुक्खू ने सभी विधायकों को परेशान कर रखा है, किसी का रास्ता रुकवा देते है तो किसी के चालान करवा देते है। एक विधायक के तो सीएम ने एक ही दिन में 52 लाख के चालान करवा दिए थे, यह है सीएम का असली चेहरा।
आशीष ने कहा कि हिमाचल में मित्रों का टोला सरकार चला रहा है जबकि चुने हुए विधायक प्रताड़ित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ऐसे नेताओ को कैबिनेट रैंक बांट रखा है जिन नेताओं प्रधान तक का चुनाव भी नही लड़ा ना जीता। कौन है वो सरकार के यार जनता सवाल पूछ रहे है। आशीष ने फिर कहा कि यह कांग्रेस सरकार केवल मात्र मेरी छवि बिगड़ने का काम कर रही है, इस सरकार को और कोई काम नहीं है। सीएम का एक ही काम है , दौरा करो गली दो और आगे बड़ो।