उपचुनाव : बिलासपुर का समाजसेवी हमीरपुर के डॉक्टर और इंजीनियर को दे रहा चुनौती !
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
भाजपा के इंजीनियर आशीष शर्मा और कांग्रेस के डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को हमीरपुर उपचुनाव में बिलासपुर का समाजसेवी निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल चुनौती दे रहा है। नंद लाल हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा को भी चुनौती दे चुके हैं लेकिन वोट सिर्फ 1017 मिले। अब नंद लाल फिर उपचुनाव में खड़े हैं। लोकसभा चुनाव में हमीरपुर विधानसभा सीट पर उन्हें 48 वोट मिले। सबसे बड़ी बात यह है कि नंदलाल हमीरपुर नहीं बल्कि बिलासपुर जिला के औहर के रहने वाले हैं।
नंद लाल का चुनाव प्रचार का तरीका भी रोचक है। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए कोई पोस्टर, फ्लेक्स, रैली या जनसभा तक नहीं की। वह किसी मंदिर में बैठकर आने जाने वालों को अपनी बात सुना रहे हैं । नंद लाल गरीब कन्याओं की शादी में मदद कर समाजसेवा कर रहे हैं। वह राजनीति में शुद्धता की बात करते हैं। पैसे की फैलाव से आ रही भ्रष्ट राजनीति पर चिंता व्यक्त करते हैं । वह कहते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वोट कितने मिलेंगे, फर्क यह पड़ता है कि उनकी बात कितने लोगों तक पहुंच रही है।