LIVE : हिमाचल में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, 9 बजे तक नालागढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग, देहरा में सबसे कम मतदान
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, 11 बजे तक नालागढ़ में सबसे अधिक मतदान
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव LIVE : लोग बहुत उत्साह के साथ कर रहे मतदान : जयराम, मतदान जारी
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव LIVE : एक बजे तक नालागढ़ में सबसे अधिक 51.59 फीसदी मतदान, मतदान जारी
पोल खोल न्यूज़ डेस्क | हमीरपुर
हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर 10 जुलाई यानि आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा जिसमें कुल 2,59,340 मतदाता 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। तीनों विधानसभा में कुल 315 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 वर्ष आयु के कुल 6523 मतदाता हैं। वहीं, 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3334 और 100 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं की संख्या 72 हैं।
इसी तरह दिव्यांग वोटर की संख्या 2390 है। तीनों मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां पहुंच गई है। जिसके बाद कल सुबह के लिए सभी 315 मतदान केंद्रों को सजाया जा चुका है। वहीं, तीनों सीटों पर होने वाले मतदान को देखते हुए देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा परिधि के तहत सभी शराब के ठेके अब 24 घंटे तक के लिए बंद रहेंगे। ये शराब के ठेके अब मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर शाम 6 बजे के बाद खुलेंगे।
03:32 PM, 10-JUL-2024
उपचुनाव के लिए तीन बजे तक हमीरपुर में 56.96 फीसदी मतदान हुआ
03:03 PM, 10-JUL-2024
उपचुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक नालागढ़ विधानसभा सीट में सबसे अधिक 51.59 फीसदी मतदान हुआ। वहीं हमीरपुर में 47.05 और देहरा में 46.47 फीसदी मतदान हुआ।
01:34 PM, 10-JUL-2024
1:00 बजे तक किस सीट पर कितना मतदान
विधानसभा सीट मतदान प्रतिशत
हमीरपुर 47.05
देहरा 46.47
नालागढ़ 51.59
01:32 PM, 10-JUL-2024
देहरा में 1 बजे तक 46.47 प्रतिशत मतदान
देहरा विधानसभा सीट के उपचुनाव में दोपहर 1:00 बजे तक 46.47 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 39,359 लोगों ने वोट डाला है। इसमें 18,111 पुरुष व 21,248 महिला मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया।
01:07 PM, 10-JUL-2024
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर की जनता से उपचुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
12:28 PM, 10-JUL-2024
11:00 बजे तक 32 फीसदी मतदान
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों के लिए सुबह 11:00 तक करीब 32 फीसदी मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर की ग्राम पंचायत रोपा के बूथ नंबर एक पर महिलाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
12:06 PM, 10-JUL-2024
लोग बहुत उत्साह के साथ मतदान कर रहे: जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उपचुनाव पर कहा कि लोग बहुत उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं, अब तक 16 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। इन तीनों क्षेत्रों में सरकार ने अपने दबाव का बहुत इस्तेमाल किया है, सभी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई गई हैं, हमारे कार्यकर्ताओं को पूरे दिन थाने में बैठाकर रखा गया। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव के दौरान सरकार ने क्या कुछ नहीं किया लेकिन इन सब के बावजूद जनता भाजपा को समर्थन देगी और भाजपा के विधायकों को चुनकर भेजेगी।
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर कहा, "लोग बहुत उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं, अब तक 16% से ज्यादा मतदान हो चुका है। इन तीनों क्षेत्रों में सरकार ने अपने दबाव का बहुत इस्तेमाल किया है,… pic.twitter.com/Ndfsgq34N0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024
11:36 AM, 10-JUL-2024
11:00 बजे तक कहां कितना मतदान
विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत
हमीरपुर 31.81
नालागढ़ 34.63
देहरा 31.61
11:32 AM, 10 Jul 2024
कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने डाला वोट
नालागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। कांग्रेस उम्मीदवार ने ढाणा गांव में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला है। गौरतलब है कि नालागढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप बावा का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार केएल ठाकुर के साथ है। केएल ठाकुर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते थे। फरवरी 2024 में राज्यसभा चुनाव में केएल ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया था और मार्च में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। अब वो बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।
10:26 AM, 10 Jul 2024
मतदान केंद्रों पर दिख रहा वोटरों का जोश
हिमाचल प्रदेश में चल रही विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार देखने को मिल रही है। वैसे इन तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने करीब 40 दिन पहले 1 जुलाई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया था। एक बार फिर से उपचुनाव के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्ग और महिलाओं तक में मतदान का जोश दिख रहा है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक मतदान के मामले में नालागढ़ पहले नंबर पर है जबकि फिलहाल सबसे कम मतदान देहरा में हुआ है।
10:25 AM, 10-JUL-2024
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए बोहनी बूथ पर भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने परिवार सहित मतदान किया। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने मटानी बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के पर्व में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
09:41 AM, 10-JUL-2024
9:00 बजे तक कहां कितना मतदान
विधानसभा क्षेत्र मतदान(प्रतिशत में)
हमीरपुर 15.71
नालागढ़ 16.48
देहरा 15.70
09:29 AM, 10-JUL-2024देहरा में 15:70, हमीरपुर में 15.71 फीसदी मतदानदेहरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सुबह 9:00 बजे तक 15.70 फीसदी मतदान हुआ। हमीरपुर में पहले दो घंटों में 15.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, देहरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान किया।
09:05 AM, 10-JUL-2024
315 पोलिंग बूथ और 23 मतदान केंद्र संवेदनशील
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 315 पोलिंग बूथ और 23 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। यहां अतिरिक्त सुरक्षा बल नियुक्त किया है। देहरा में 100, हमीरपुर में 94 और नालागढ़ में 121 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। नालागढ़ के लिए 14 सेक्टर अधिकारी नियुक्त हैं।
08:28 AM, 10-JUL-2024
08:06 AM, 10-JUL-2024
भारी बारिश के बावजूद नालागढ़ के मतदाताओं में उत्साह
भारी बारिश के बावजूद नालागढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंच रहे हैं। आदर्श मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खेड़ा नानोवाल में मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। 81 वर्षीय मतदाता सुलेमान ने भी अपने मत का प्रयोग किया।
07:50 AM, 10-JUL-2024
हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों में सुबह से ही लोग मतदान करने के लिए पहुंचे। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के मतदान केंद्र पांडवीं में मतदान के लिए मतदाताओं की लाइन लग गई।