Update : हमीरपुर में पहले छ घंटे में 36 हजार 179 वोटरों ने डाले वोट, कुल वोटर हैं 76892 , दोपहर 1 बजे तक 47.05 प्रतिशत पोलिंग हो चुकी, 6 बजे तक पड़ेंगे वोट
दोपहर 3 बजे तक 56.96 प्रतिशत पोलिंग हो चुकी, 6 बजे तक पड़ेंगे वोट
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में हमीरपुर में पहले छ घंटे में 36 हजार 179 वोटरों ने वोट डाले हैं। यहां कुल वोटर 76892 हैं
दोपहर 1 बजे तक 47.05 प्रतिशत पोलिंग हो चुकी है।शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे । एक बजे तक 17273 पुरुषों और 18906 महिलाओं ने वोट डाल लिए हैं।
दोपहर 3 बजे तक 56.96 प्रतिशत पोलिंग हो चुकी है। शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे । 3 बजे तक 20673 पुरुषों और 23122 महिलाओं ने वोट डाल लिए हैं।
आपको बता दें कि हमीरपुर उपचुनाव में कुल 76892 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इनमें से 30098 पुरुष , 38793 महिलाए और एक ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। वोटो की गिनती 13 जुलाई को हमीरपुर बॉयज स्कूल में स्थापित मतगणना केंद्र में होगी। फिलहाल मतदान शांति पूर्ण चल रहा है।