दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान
पोल खोल न्यूज़ | बिलासपुर
जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं के तहत पड़ने वाले एक गांव में आग लगने से दो मंजिला घर जलकर राख हो गया। आग लगने की यह घटना बाड़ी करंगोडा पंचायत के गांव बाड़ी मझेडवां में सामने आई है। यहां चार कमरों का दो मंजिला स्लेट का मकान आग की भेंट चढ़ गया।
मकान के दो कमरों में रिहायश थी और दो कमरे गौशाला के थे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। पटवारी ने मौके पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की यह घटना सुबह करीब 4 बजे पेश आई है। आग लगने के वक्त परिवार के सदस्य सो रहे थे। पड़ोसियों ने मकान से धुआं निकलते हुए देखा। पड़ोसियों ने देखा कि साथ लगते घर की दूसरी मंजिल से आग की लपटें निकल रही हैं।
ऐसे में पड़ोसियों ने शोर मचाते हुए घर में सो रहे लोगों को उठाया। लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, मकान के अंदर रखे घर के सामान को भी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ने परिवार को फौरी राहत के तौर पर पांच हजार रुपये सहायता राशि दी है।