गर्मी में बार-बार की बिजली कटौती से लोग परेशान, प्रभावित हो रहे काम काज
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
टौणी देवी तथा इसके आसपास के क्षेत्र में गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से लोगों की परेशानी दोहरी हो गई है। बार-बार अघोषित बिजली कटौती से नागरिक अच्छे खासे परेशान हो गए हैं। दिन में पांच से छः बार बिजली बंद होना यहां आम बात हो चुकी है। भीषण गर्मी में कुलर-पंखे बंद होने से लोगो मे बेचैनी बढ़ जाती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक, फोटोस्टेट, टीवी मेकेनिक, ऑनलाइन सर्विस के कारोबारी भी बार बार बिजली जाने से परेशान हैं।
ऐसे में गर्मी से राहत दिलाने वाले संसाधन बंद होने से लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच रहा है। यहां का बिजली विभाग बिजली की आंख मिचौली को रोकने मे नाकाम साबित हो रहा है। विभाग द्वारा मानसून पूर्व मेनटेनेंस के लिए बिजली बंद किया गया था। इस मेनटेनेंस से कोई सुधार नहीं दिख रहा है। इसके अलावा अब यहां के अधिकांश गांवों में लो वोल्टेज की समस्या भी खड़ी हो गई है। । इस बात की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से करने पर सुधार का काम होने की बात कहकर नागरिकों की परेशानी से पल्ला झाड़ ले रहे हैं।
इस बारे में विद्युत विभाग टौणी देवी स्थित एसडीओ दीपक चौहान ने बताया कि दिक्कत हमीरपुर सबस्टेशन से है। टौणी देवी को भी सप्लाई वहीं से आती है। बार बार बिजली हमीरपुर से कटती है।