एचआरटीसी बसों में अब 100 रुपये में बनेगा सम्मान, स्मार्ट और ग्रीन कार्ड
दो की बजाए एक वर्ष के लिए ही मान्य होंगे कार्ड
कार्ड से रोजाना यात्रा करवाने वालों को लगेगा झटका
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हिमाचल पथ परिवहन निगम को घाटे से उबारने के लिए सम्मान, ग्रीन कार्ड और स्मार्ट कार्ड की दरों को भी बढ़ा दिया गया है। दरों को बढ़ाकर कार्ड से यात्रा करने वालों को निगम ने झटका दिया है। वहीं, स्मार्ट और ग्रीन कार्ड की समयावधि को भी घटा दिया है। यह कार्ड दो वर्ष की बजाए एक वर्ष के लिए ही मान्य होंगे। इसी के साथ तीनों कार्ड 50 रुपये की जगह अब 100 रुपये में बनेंगे। निगम ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। आगामी दिनों में इन्हीं आदेशों के अनुसार बस स्टैंड समेत अन्य जगहों में कार्ड बनाए जाएंगे।
गौर रहे कि पथ परिवहन निगम की ओर से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को स्मार्ट, ग्रीन और सम्मान कार्ड उपलब्ध करवाएं हैं। इससे किराये में स्मार्ट कार्ड में 10 फीसदी, ग्रीन कार्ड में 25 फीसदी और सम्मान कार्ड में 30 फीसदी की छूट मिलती है। ग्रीन कार्ड सुबह 7:00 से रात 8:00 बजे तक बसों में मान्य होते हैं। जबकि अन्य यात्री 24 घंटे कार्ड की सुविधा लेते हैं। लेकिन अब पथ परिवहन निगम ने दरों को बढ़ाने के साथ-साथ अवधि को कम कर दिया है। वर्तमान में सैकड़ों यात्री इस सुविधा का फायदा ले रहे हैं। वहीं, रोजाना भी नये कार्ड जारी किए जा रहे हैं।