टेट और डीएलएड आवेदन के लिए अब दोगुना देनी होगी फीस
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) और दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने अब दोगुना फीस चुकानी होगी। बता दें कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करीब 11 वर्ष बाद फीस के निर्धारित ढांचे में बदलाव किया है।
बोर्ड अधिनियम में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ईंधन, कागज, स्टेशनरी, प्रिंटिंग सामग्री और यातायात आदि की कीमतों में वृद्धि होने के कारण करीब 11 वर्ष पूर्व निर्धारित आवेदन शुल्क को पुन: निर्धारित किया गया है। अब अभ्यर्थियों को अध्यापक पात्रता परीक्षा और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के रूप में दोगुना फीस चुकानी होगी।
इस संदर्भ में शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष ने बोर्ड अधिनियम 1968 की धारा 19 (3) के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस शुल्क में बढ़ोतरी की है।
वहीं, स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्री और अन्य साधनों की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण फीस बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह बदलाव करीब 11 वर्ष बाद किया गया है।
वर्ग (टेट) पहले अब (डीएलएड) पहले अब
सामान्य 800 1600 600 1200
ओबीसी 500 1000 400 800
एससी 500 1000 400 800
एसटी 500 1000 400 800
दिव्यांग 500 1000 400 800
लेट फीस 300 600 300 600