गुड़गांव : गुपचुप शादी की तो घरवालों ने बंधक बनाया, लड़की ने 181 पर किया कॉल, पुलिस की मदद से हुई रेस्क्यू
पोल खोल न्यूज डेस्क । गुड़गांव
अपनी मर्जी से चुपचाप शादी करने पर जब घरवालों ने लड़की को बंधक बनाकर टॉर्चर किया तो लड़की ने दिल्ली महिला आयोग की महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर दी। इसके बाद आयोग के सदस्यों ने लड़की को मुक्त कराया।
दीपिका (बदला हुआ नाम) ने एक लड़के से मंदिर में चुपचाप शादी कर ली। इसकी जानकारी जब घरवालों को मिली तो वे भड़क गए और उन्होंने लड़की को घर में बंधक बना लिया। वहीं लड़के को मारपीट कर भगा दिया। इस दौरान दीपिका से फोन भी ले लिया।
अचानक दीपिका के हाथ उसके पिता का फोन लग गया और उसने वीमन हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर दी। उसने बताया कि वे दोनों बालिग हैं और उसने अपनी मर्जी से शादी की है। वह उस लड़के के साथ ही रहना चाहती है ऐसे में आयोग उसकी मदद करे।
लड़की की परेशानी सुनकर आयोग की टीम ने अपनी मोबाइल हेल्पलाइन की काउंसिलर और दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद दीपिका को उसके घर से रेस्क्यू कराया गया। आयोग की टीम दीपिका को साथ लेकर थाने पहुंची और दीपिका और उसके पति की सुरक्षा के लिए पुलिस से कहा।
इस दौरान पुलिस ने दीपिका और उसके पति को आश्वासन दिया कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस उनके साथ है। अब दीपिका अपने पति के साथ उसके घर पर है। दीपिका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी के परिवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी।