हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के अंब क्षेत्र में एक व्यक्ति का कमरे में पंखे से लटका शव बरामद हुआ है। पत्नी के अनुसार पति ने बैंक से लोन ले रखा था और कर्ज के चलते वह परेशान था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
वहीं, मृतक की पत्नी शैली ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि सुनील कुमार पुत्र कृष्ण गोपाल निवासी वार्ड-2 अंब ठेकेदारी का काम करता था। ठेकेदारी के लिए उसने अंब के एक बैंक से लिमिट बनवा रखी थी। कर्ज होने के चलते वह पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था और घर में ही रह रहा था। मृतक की पत्नी एक निजी प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती है।
सोमवार को जब वह छुट्टी के बाद घर लौटी तो पति घर पर नहीं था। थोड़ी देर बाद शैली ने पति को फोन किया तो पति ने फोन नहीं उठाया। उसके बाद बीती शाम पांच बजे शैली बाजार गई और जान-पहचान वाले दुकानदारों से पति के बारे में पूछा, लेकिन वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली। शैली बाद में घर आई तो उन्होंने अपनी बेटी से पूछा कि पापा घर आए थे, तो बेटी ने बताया कि कुछ देर पहले कमरे में आए थे, मगर थोड़ी देर बाद फिर बाहर चले गए। फिर शैली ने अपने पुराने मकान के अंदर जाकर देखा तो उसका पति सुनील कुमार पंखे के साथ लटका हुआ था। उसने अपने देवर को साथ लेकर पति को पंखे से उतारा और सिविल अस्पताल अंब ले गए।
जहां डाॅक्टर ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं, पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि मामले की जांच जारी है।