पर्यटकों को ओवरटेक के विवाद में स्थानीय लोगों के साथ उलझना पड़ा महंगा
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सौली खड्ड में पंजाब के पर्यटकों को ओवरटेक के विवाद में स्थानीय लोगों के साथ उलझना महंगा पड़ गया। विवाद में स्थानीय लोगों ने पर्यटकों की जमकर धुनाई कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पर्यटकों की धुनाई साफ नजर आ रही है। बता दें कि इस वीडियो में रिवाल्वर होने की बात कही गई थी। हालांकि पुलिस जांच में इस तरह का कोई तथ्य सामने नहीं आया है।
वायरल वीडियो के अनुसार, पर्यटकों की धुनाई के दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। इससे सड़क पर जाम लग गया। जैसे-तैसे पर्यटक अपनी कार में सवार होकर वहां से भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पर्यटकों की कार की तलाशी ली, लेकिन रिवाल्वर या अन्य संदिग्ध सामग्री कुछ भी नहीं मिला।
पुलिस ने पर्यटकों के बयान दर्ज किए, जिसमें उन्होंने किसी भी प्रकार की पुलिस कार्यवाही से इंकार कर दिया। जांच में यह पाया गया कि विवाद पास लेते समय गाड़ी को खरोंच लगने को लेकर हुआ था। इसे पंजाब के पर्यटक ने पंजाबी में मामले को यहीं छोड़ने को कहा था। स्थानीय लोगों ने इसे गलत समझा और मामला बढ़ गया।
वहीं, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है और प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों पक्ष पुलिस कार्यवाही नहीं चाहते हैं।