भरनोट के आंगनबाड़ी केंद्र में सामुदायिक आधारित कार्यक्रम (सीबीई) आयोजित, बांधे गए रक्षा सूत्र
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
आंगनबाड़ी केंद्र भरनोट में आजादी दिवस और रक्षाबंधन का पावन त्योहार मनाया गया । सामुदायिक आधारित कार्यक्रम (सीबीई) में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। आंगनबाड़ी भरनोट की कार्यकर्ता रेखा कुमारी ने बताया कि जैसे एक भाई अपनी बहन की रक्षा करता है।
उसी तरह आंगनबाडी कार्यकर्ता भी गर्भवती, धात्री माता और वच्ची की रक्षा कवच के रूप में कार्य करती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी आपकी वैसे ही रक्षा करती है, कार्यक्रम में आंगनवाडी सहायिका निर्मला देवी, किरण कुमारी, स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष वीना देवी , पूनम इत्यादि ने भाग लिया।