घुमारवीं में खेतों के पास मिला नवजात का शव, आज होगा पोस्टमार्टम
पोल खोल न्यूज़ | बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड-2 में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नवजात बच्ची का शव खेत के साथ पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली में मिला। वहीं, अब पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड-2 में एक किसान रविवार शाम करीब 4 बजे अपने मक्की के खेतों की ओर गया था। उस दौरान उसे खेत के किनारे पानी की निकासी के लिए खोदी गई नाली में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। किसान ने पड़ोस के एक व्यक्ति को फोन कर मौके पर बुलाया, इसके बाद कुछ और लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस थाना घुमारवीं को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया।
किसान ने पुलिस को बताया कि बारिश बंद होते ही वो अपने खेतों में घास लेने के लिए आया था। जब वह अपने खेत में पहुंचा तो उसने एक नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ देखा। खेतों में शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। आज सोमवार को नवजात का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, हालांकि अस्पताल में जांच के दौरान पाया गया कि बच्चे की नाड़ी भी उसके साथ ही लगी हुई थी।
उधर, डीएसपी घुमारवी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। नवजात के परिजनों का पता लगाया जाएगा. मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।