बम्बलोह स्कूल की दो छात्राओं के 10 वीं की मेरिट में आने पर प्रधानाचार्य ने दी 10- 10 हजार रुपए की नगद राशि
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
जिला हमीरपुर के उपमंडल टौणी के तहत पब्लिक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बम्बलोह के सत्र 2023- 24 में दसवीं कक्षा का परिणाम काफी उत्कृष्ट रहा। वहीं, अपनी अथ: मेहनत और लगन के कारण स्कूल की दो छात्राओं अंशिका और शीतल ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नौवां और दसवां स्थान हासिल किया है।
परिणाम स्वरूप स्कूल के प्रधानाचार्य दुनी चंद चौहान के द्वारा इन मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में 10- 10 हजार रुपए की नगद राशि इनाम के तौर पर प्रदान की गई। इसके पश्चात प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों को मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। और कहा की यह दोनों बेटियां स्कूल के सभी विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं, ताकि बच्चे भी भविष्य में अच्छी मेहनत करें ,और प्रदेश में अपने माता-पिता अपने गांव और अपने स्कूल का नाम रौशन करें।