नेपाली मूल के व्यक्ति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पोल खोल न्यूज़ | घुमारवीं (बिलासपुर)
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के पुलिस थाना घुमारवीं क्षेत्र के गांव नसवाल में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक मृतक मुकेश थापा नेपाल का मूल निवासी था, जो घुमारवीं के नसवाल में किराये के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था। सोमवार रात उसकी पत्नी से किसी बात पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश थापा पिछले तीन-चार सालों से नसवाल में किराए के कमरे में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। सोमवार रात घर में पति-पत्नी अकेले थे। पुलिस को दिए बयान में मृतक की पत्नी ने बताया कि रात करीब 8 बजे दोनों ने इकट्ठे खाना खाया। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई, जिसके बाद मुकेश थापा उठकर बाहर चला गया। इसके बाद वह भी सोने चली गई, लेकिन रात करीब 12 बजे जब उसने उठकर देखा तो मुकेश थापा वापस नहीं आया था, जिसके बाद वह उसे ढूंढने बाहर निकली तो साथ लगते बाथरूम में जब उसने झांक कर देखा तो पाया कि मुकेश थापा ने आत्महत्या कर लिया था। जिसके बाद उसने पड़ोस में अपने रिश्तेदारों को बुलाया और घटना की जानकारी पुलिस थाना घुमारवीं को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकेश थापा को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक की पत्नी और भाई ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम होने के शव घरवालों के हवाले कर दिया जाएगा, पुलिस मामले की जांच कर रही है।