एनएच 03 : हट गए बिजली के पोल, खराब पोकलैंड भी हुई ठीक, शुरू हुई खुदाई, फिर भी टारगेट अब भी बहुत दूर
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर मंडी वाया कोट, टौणी देवी, समीरपुर ,अवाहदेवी ,सरकाघाट ,धर्मपुर नेशनल हाइवे नंबर तीन के निर्माण की रफ्तार अभी भी तेज नहीं हो पाई है। कई स्थानों पर बिजली के पोल अड़चन डाले खड़े थे जिन्हें अब हटा दिया गया है। वहीं कुछ स्थानों पर निर्माण कंपनी की मशीनरी खराब होने से खोदाई कार्य पिछले दो सप्ताह से बंद होने से काम प्रभावित हुआ। टौणी देवी के पास दो स्थानों पर खोदाई कार्य चला हुआ है। एक स्थान पर बिजली के पोल ने काम रोका था जिसे अब हटा दिया गया जबकि दूसरे स्थान बारी मंदिर में निर्माण कंपनी की दो पोकलैंड खराब होने से पिछले 14 दिन से काम रुका हुआ है। अब एक पोकलैंड को ठीक कर खोदाई कार्य में लगाया गया है जबकि दूसरी मशीन शनिवार को भी कार्यस्थल पर नहीं पहुंची।
31 अक्टूबर तक दरकोटी से बारी मंदिर तक होना है कार्य पूर्ण
वहीं पिछले दिनों टौणी देवी में सांसद अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में निर्माण कंपनी ने दरकोटी पुलिस चौकी से अवाहदेवी तक काम पूर्ण करने का आश्वासन दिया था। लेकिन वर्तमान स्पीड को देखते हुए अब करीब दो किलोमीटर का स्ट्रेच बारी मंदिर तक भी पूरा कर पाना कंपनी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इसी स्ट्रेच में अभी कई दिक्कतें पेश आ रही है। बारी मंदिर में अभी भी डंगे अधूरे हैं और पानी की बड़ी पाइपलाइन बदली जानी है।
ये भी पढ़ें: Shimla : मरीजों को दवा खिलाएगी और इंजेक्शन लगाएगी रोबोट नर्स
कोल्हू सिद्ध बना बड़ी चुनौती
निर्माण कंपनी के लिए अब कोल्हू सिद्ध का करीब तीन सौ मीटर का स्ट्रेच चुनौती बना हुआ है। यहां हार्ड रॉक ने कई परेशानियां पैदा कर दी है। ब्लास्टिंग से कोल्हू सिद्ध मंदिर और राधा स्वामी सत्संग घर के पास हुए नुकसान के बाद ब्लास्टिंग पर रोक लग गई है। हार्ड रॉक को मैनुअल कटिंग से काट सड़क निर्माण का कार्य चला हुआ है।
बरसात खत्म, निर्माण कार्य पकड़ेगा स्पीड
वहीं एनएचएआई, मोर्थ और एनएच निर्माण कंपनी को उम्मीद है कि बरसात समाप्ति के साथ ही निर्माण कार्य स्पीड पकड़ेगा । दरकोटी संगरोह और अवाहादेवी , चोलथला बाईपास को पूर्ण कर खोलने की प्राथमिकता रहेगी। टौणी देवी बाजार के साथ ही ब्लॉक और तहसील भवन के साथ ऊहल रोड तक एनएच का बाईपास का कार्य भी खोदाई कर शुरू कर दिया गया है। इस बारे में निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्री कांत ने बताया कि दो दिन के शटडाउन में बिजली के पोल हटा दिए गए हैं और खराब मशीनरी भी ठीक हो गई है। निर्माण कार्य अब और तेजी से किया जा रहा है।