निगम की लग्जरी बसाें में भी आज से चलेगा स्मार्ट कार्ड, बिना आभा नंबर के नहीं बनेगी रोगी की पर्ची
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल पथ परिवहन निगम की लग्जरी बसों में मंगलवार से यात्रियों को किराये में छूट मिलेगी। बसों में निगम के स्मार्ट कार्डधारक यात्रा के दौरान सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। सुविधा यात्रियों को 31 मार्च तक मिलेगी। निगम की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्मार्ट कार्ड धारक यात्रियों को वोल्वो और एसी बसों में किराये में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पहले सुविधा केवल साधारण बसों में ही थी।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से बिजली पानी महंगा, इस महीने से आएगा वॉटर बिल, राशन के कोटे में भी कट
एम्स में अब बिना आभा नंबर के नहीं बनेगी रोगी की पर्ची
एम्स बिलासपुर की ओपीडी में अब बिना आभा कार्ड के पर्ची नहीं बनेगी। मरीजों के लिए आभा नंबर आवश्यक कर दिया गया है। पर्ची बनवाने के लिए मरीजों को मोबाइल में आभा एप को डाउनलोड करना होगा। उसमें आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा। मरीज को काउंटर पर उस नंबर को बताना होगा। लिपिक कंप्यूटर में नंबर को डालेगा। इससे मरीज के आधार कार्ड की जानकारी स्क्रीन पर आएगी। एम्स में आभा कार्ड बनवाने की जानकारी लंबे समय से दी जा रही है।