गोविंदा अपनी ही रिवॉल्वर से हुए घायल, ऑपरेशन के बाद कहा- खतरे से बाहर हूं
पोल खोल न्यूज़ | नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी रिवॉल्वर से जख्मी हो गए और उनके पैर में गोली लग गई। ये घटना आज सुबह 4 : 45 बजे की है जब गोविंदा कहीं जाने के लिए निकल रहे थे। घर से निकलने से पहले गोविंदा रिवॉल्वर को आलमारी में रख रहे थे और वो हाथ से छूटकर गिर गई और गलती से मिसफायर हो गया। इसके तुरंत बाद गोविंदा को CRITI केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जब गोविंदा को गोली लगी उस वक्त उनकी पत्नी सुनीता घर पर मौजूद नहीं थीं। गोली लगने के बाद एक्टर ने सबसे पहले अपने भाई कीर्ति कुमार को फोन किया। भाई आनन-फानन में उनके घर पहुंचे और तीन-चार लोगों ने मिलकर गोविंदा को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। कीर्ति कुमार ने कहा, ‘ऑपरेशन के बाद गोविंदा अब ठीक हैं, अभी कुछ परिवारवाले अस्पताल में मौजूद हैं और डॉक्टर उनका पूरी तरह से ख़्याल रख रहे हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि शुक्र है कि घटना इतनी गंभीर नहीं थी और उन्हें ज्यादा कुछ हुआ नहीं।
फैमिली मेंबर्स के बयान दर्ज करेगी पुलिस
पुलिस के मुताबिक गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गोली लगने के बाद गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया था। फिलहाल गोविंदा अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती है। मामले की जांच की जा रही है, घर के सदस्यों के बयान पुलिस दर्ज करेगी।
ये भी पढ़ें: निगम की लग्जरी बसाें में भी आज से चलेगा स्मार्ट कार्ड; बिना आभा नंबर के नहीं बनेगी रोगी की पर्ची
गोविंदा को कब और कैसे लगी गोली
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि एक्टर की हालत अब खतरे से बाहर है। वो कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे। वो रिवॉल्वर को साफ करके अलमारी में रख रहे थे। इस दौरान पिस्टल जमीन पर गिर गई, जिसके बाद मिसफायर हो गया। उनके घुटने के नीचे गोली लगी है। कोई घबराने की बात नहीं है।
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने कहा, ‘मैं इस वक्त पापा के पास आईसीयू में ही मौजूद हूं। अभी मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती। मगर मैं बता दूं कि पापा की सेहत पहले से काफ़ी बेहतर है। गोली लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफ़ल रहा है।
टीना ने ये भी बताया, ‘सारे टेस्ट भी डॉक्टर्स ने किये हैं, रिपोर्ट्स भी सकारात्मक हैं। पापा कम से कम 24 घंटे तक आईसीयू में रहेंगे। 24 घंटे के बाद डॉक्टर तय करेंगे कि आगे पापा को आईसीयू में रखना है या नहीं। डॉक्टर पापा को कंटीन्यूयसली मॉनिटर कर रहे हैं, घबराने की बात नहीं है, शुक्रिया।
ये भी पढ़ें: लंबलू ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमताओं को लेकर तेज हुई जांच
पत्नी नहीं हैं मुंबई में
सूत्रों की माने तो गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इस समय मुंबई में नहीं है। जैसे ही उन्हें गोविंदा को गोली लगने के बारे में पता चला है तो वो मुंबई के लिए रवाना हो गई।
वर्कफ्रंट की बात करें तो गोविंदा ने इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है। वो लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। हालांकि उनके म्यूजिक वीडियो आते रहते हैं। इसके साथ ही वो कई रियलिटी शो में भी नजर आते रहते हैं। टीवी पर गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ नजर आते हैं। जहां पर कई बार वो अपनी प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसे खुलासे करते हैं जिनके बारे में फैंस को पता ही नहीं होता है।