संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण की पैमाइश पूरी, पांच अक्तूबर को कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
राजधानी शिमला के संजौली स्थित मस्जिद में हुए कथित अवैध निर्माण की पैमाइश पूरी हो गई है। नगर निगम की वास्तुकार शाखा की टीम ने संजौली मस्जिद का दौरा कर इसकी पैमाइश की है। अब इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
बता दें कि पांच अक्तूबर को नगर निगम आयुक्त कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी है। इसी सुनवाई के दौरान मस्जिद में हुए अवैध निर्माण से जुड़ी पैमाइश की यह रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। मामला कोर्ट के विचाराधीन है, इसीलिए नगर निगम ने पैमाइश संबंधी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: गोविंदा अपनी ही रिवॉल्वर से हुए घायल, ऑपरेशन के बाद कहा- खतरे से बाहर हूं
सूत्रों के अनुसार नगर निगम वास्तुकार शाखा की एक टीम संजौली मस्जिद परिसर पहुंची थी। यहां मस्जिद कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में इसकी पैमाइश की गई है। नगर निगम के पास पहले भी इसकी रिपोर्ट थी, जिसके अनुसार मौके पर दो मंजिला मस्जिद बिना नक्शा पास करवाए ही पांच मंजिला बन गई। हालांकि, पिछली सुनवाई के दौरान वक्फ बोर्ड ने पूछा था कि निगम के अनुसार कुल कितना अवैध निर्माण हुआ है, उसकी ताजा रिपोर्ट बोर्ड को दी जाए। इस पर आयुक्त ने कनिष्ठ अभियंता को मौके की ताजा स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। इन्हीं आदेशों पर यह पैमाइश की गई है। अब सुनवाई के दौरान वक्फ बोर्ड को इसकी रिपोर्ट दी जाएगी जिसके बाद बोर्ड का जवाब भी लिया जाना है।
खुद अवैध निर्माण गिराने को तैयार है कमेटी
संजौली मस्जिद मामले को लेकर शिमला समेत प्रदेशभर में हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन कर चुके हैं। इनके बाद मस्जिद कमेटी ने नगर निगम को एक लिखित आवेदन दिया है। कमेटी का कहना है कि यदि नगर निगम की ओर से अवैध निर्माण गिराने का आदेश होता है तो कमेटी उसे खुद गिराने को तैयार है। कमेटी का कहना है कि शांति और आपसी भाईचारे के लिए उन्होंने यह पहल की है। उधर, वक्फ बोर्ड को भी कमेटी के इस फैसले पर एतराज नहीं है। इससे मामला शांत होता नजर आ रहा था, लेकिन इन सबके बीच एआईएमआईएम नेता शोएब जमई के शिमला दौरे से विवाद और गरमा गया। हालांकि, मस्जिद कमेटी अभी भी अपने फैसले पर कायम है और अवैध निर्माण गिराने को तैयार है।