
हरियाणा में चली मोदी की गारंटी, कांग्रेस और कांग्रेस की गारंटी फेल हुई : अर्चना चौहान
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा है कि हरियाणा में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की गारंटी को लोगों ने माना और भाजपा को तीसरी बार रिपीट करवाया। उन्होंने कहा कांग्रेस ने हिमाचल की तरह हरियाणा में भी झूठी गारंटियों की घोषणा की थी लेकिन मतदाताओं ने कांग्रेस और कांग्रेस की गारंटियों को नकार दिया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 1500 की गारंटी दी गई थी। इस तरह हरियाणा में भी कांग्रेस ने महिलाओं को लुभाने के लिए₹2000 की गारंटी दी थी। मगर कांग्रेस हरियाणा में असफल हुई है।
ये भी पढ़ें:हरियाणा में मोदी की गारंटी का मैजिक चला : राजेंद्र राणा
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा कि हरियाणा में महिलाओं एवं युवाओं ने कांग्रेस द्वारा दिए वादों को नकारा है।हरियाणा की प्रबुद्ध जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास किया है ।