मदरसे से स्कूल के लिए निकला था नाबालिग, रास्ते से ही हुआ लापता
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
जिला शिमला में एक नाबालिग बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है। 14 वर्षीय मासूम स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन स्कूल पहुंचने से पहले ही गायब हो गया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लापता बच्चे की तलाश की जा रही है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि बालूगंज थाने में एक नाबालिग बच्चे के लापता होने की शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 वर्षीय बच्चा बालूगंज में मदरसे में रहता है, लेकिन पढ़ाई करने वो स्कूल जाता था। 19 अक्टूबर को भी बच्चा रोजाना की तरह स्कूल के निकला था, लेकिन उस दिन वो स्कूल में पहुंचा ही नहीं और न ही फिर वापस मदरसे में लौटा।
ये भी पढ़ें: Hamirpur: ठाणा में रास्ते के लिए व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार
स्कूल की छुट्टी के बाद जब बच्चा मदरसा नहीं पहुंचा तो मदरसा प्रबंधन ने उसकी तहकीकात शुरू की, लेकिन 2 से 3 दिन तक बच्चे का कहीं कुछ पता नहीं चला। जिस पर मदरसा प्रबंधक ईस्लाह फिकर ने बालूगंज थाने में शिकायत दी कि बच्चा मदरसे से स्कूल के लिए तो निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को अगवा कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने मदरसा प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मदरसा प्रबंधक की ओर से बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है, लापता बच्चे की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: कब है धनतेरस? 1 घंटा 41 मिनट का शुभ मुहूर्त, जानें सोना खरीदने का सही समय, महत्व