Hamirpur : पांच जगह लगी आग, जलीं गोशालाएं और जंगल, लाखों का नुकसान
पोल खोल न्यूज़ डेस्क | हमीरपुर
दिवाली पर हमीरपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर आग लगने की पांच घटनाएं सामने आईं। इन पांचों घटनाओं में एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान आंका गया है। हालांकि, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की ओर से लाखों रुपये की संपत्ति को बचा लिया गया है। आग की घटनाओं में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फायर स्टेशन हमीरपुर के तहत दो घटनाएं, फायर चौकी बिझड़ी के तहत एक और फायर चौकी भोरंज के तहत दो आग की घटनाएं हुई हैं। घटना के कारण अज्ञात बताए गए हैं।
वहीं, फायर स्टेशन हमीरपुर के स्टेशन फायर अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि फायर स्टेशन हमीरपुर के तहत गांव दगनेहड़ी में कर्मचंद और राजेश शर्मा की गोशाला में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मी गाड़ी सहित मौके के लिए रवाना हुए और उन्होंने आग पर काबू पाया। पशुओं को गोशाला से बाहर निकाल लिया गया था। आग की घटना में करीब 80 हजार का नुकसान हुआ है, जिसमें तूड़ी, घास सहित गोशाला की छत जल गई। गोशाला स्लेटपोश थी, जिसकी दो मंजिलें थीं। इस दौरान करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति को बचाया गया। वहीं हीरानगर के साथ जंगल में भी आग लगी थी। जंगल की आग निजी स्कूल के समीप लगी थी। मौके पर पहुंचे कर्मियों ने करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति को बचाया है, जिसमें स्कूल सहित अन्य मकान शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: दिवाली पर चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली….. हिरासत में लिया आरोपी
फायर चौकी बिझड़ी के तहत सोहारी गांव के विशाल की लकड़ी के बुरादे में आग से करीब तीन हजार का नुकसान हुआ है। विशाल इमारती लकड़ी का कार्य करता है। घर से कुछ दूरी पर ही उन्होंने प्लेनर लगाया हुआ था, जहां पर वह बेड सहित अन्य लकड़ी के उत्पाद बनाने का कार्य करता है। फायर कर्मियों को आग लगने की सूचना एक नवंबर को सुबह 3:15 मिनट पर मिली। सूचना मिलते ही मौके पर कर्मी रवाना हो गए तथा आग पर काबू पाया। करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति को बचाया गया, जिसमें लकड़ी सहित अन्य लकड़ी के बनाए गए उत्पाद शामिल हैं। हालांकि फायर कर्मी आग को बुझाकर चले गए थे लेकिन सुबह फिर आग सुलग गई। सुबह फायर गाड़ी फिर 8:12 बजे रवाना हुई और आग को बुझाया।
फायर चौकी भोरंज के तहत गांव सपनेड़ा में देवराज के घास में आग लगी। इसमें करीब 10 हजार का नुकसान हुआ है। रात नौ बजे सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी रवाना हुई। चौकी से घटना स्थल की दूरी करीब 13 किलोमीटर थी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति को बचाया गया, जिसमें अन्य साथ लगते मकान शामिल थे। कथेड़ा गांव के सुरेश की गोशाला में आग से पांच हजार रुपये का नुकसान हुआ है। चौकी से घटनास्थल की दूरी पांच किलोमीटर थी। रात को 11 बजे घटित हुई घटना में घास जल गया। करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति को फायर कर्मियों ने बचा लिया।