दिवाली पर चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली….. हिरासत में लिया आरोपी
पोल खोल न्यूज़ | सिरमौर
हिमाचल प्रदेश में दीवाली की रात कथित तौर पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह मामला पुलिस थाना सदर नाहन के तहत देवका पुड़ला पंचायत के बेलों गांव में सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल गोली चलाई गई है या नहीं, इस बात की तो पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस इस दिशा में गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने भतीजे की शिकायत पर केस दर्ज कर चाचा को हिरासत में ले लिया है।
वहीं, पुलिस थाना सदर नाहन के एसएचओ बृज लाल मेहता ने बताया कि भतीजे संजय कुमार के मुताबिक वो दिवाली के मौके पर गौशाला में दीया जलाने गया था। इसी बीच उसका चाचा जय किशोर भी वहां आ गया। संजय का आरोप है कि इस दौरान उसके चाचा ने उसे धमकाते हुए उस पर गोली चला दी। घटना के वक्त उसकी बेटी भी उसके साथ थी, जिसे उसने धक्का देकर बचाया। हालांकि पुलिस जांच में अभी तक गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी जय किशोर को हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें: Himachal : स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं में बदला प्रश्नपत्र पैटर्न
पुलिस थाना सदर नाहन के एसएचओ बृज लाल मेहता ने बताया कि देर रात सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। शिकायत में गोली चलाने का आरोप लगाया गया है और इस दावे की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए टीम को फिर से मौके पर भेजा गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।